स्पोर्ट्स

दक्षिण अफ्रीका को हराकर फिर नंबर एक बना ऑस्ट्रेलिया

austrailia no1सिडनी। क्विंटन डिकाक का शतक भी दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाया और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी क्षणों में कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बावजूद पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को डकवर्थ लुईस पद्धति से दो विकेट से जीत दर्ज फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल की। मैन ऑफ द मैच डिकाक ने 123 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाए जो उनका वनडे में छठा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक है। वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने जिससे दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 280 रन बनाए। बारिश के व्यवधान के कारण ऑस्ट्रेलिया को 48 ओवर में 275 रन का लक्ष्य मिला और उसने 47.1 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों एरोन फिंच (76), शेन वाटसन (82) और मैन ऑफ द सीरीज बने स्टीवन स्मिथ (67) ने अर्धशतक जमाकर जीत में अहम भूमिका निभायी। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अपने आखिरी पांच विकेट 21 रन के अंदर गंवाये जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर चला गया। बाएं हाथ के स्पिनर रोबिन पीटरसन (32 रन देकर चार विकेट) और मोर्ने मोर्कल (69 रन पर दो विकेट) ने ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक कर दी। जेम्स फानकर ने आखिरी ओवर में विजयी चौका जड़कर उसे जीत दिलायी। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। डेविड वार्नर (21) ने तेज शुरुआत की लेकिन वायने पर्नेल ने तीन चौकों और एक छक्के से सजी उनकी पारी जल्द ही समाप्त कर दी। इसके बाद वाटसन क्रीज पर उतरे। उन्होंने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 और स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। वाटसन ने अपनी 93 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 218 रन था लेकिन इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर पीटरसन की गेंदों के सामने उसकी बल्लेबाजों ने आसानी से अपने विकेट गंवाए। पीटरसन ने फिंच के रूप में अपना पहला विकेट लिए जिन्होंने 67 गेंद में 11 चौके लगाए। मोर्ने मोर्कल ने वाटसन को रिली रोसो के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को चरमराने की शुरुआत की। रोसो ने चार कैच लिए। इसके बाद उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (7) को भी नहीं टिकने दिया। एजेंसी

Related Articles

Back to top button