राज्य

दरभंगा से चेन्नई के बीच सीधी विमान सेवा 21 से होगी शुरू

दरभंगा: दरभंगा की एयर कनेक्टिविटी अब चेन्नई से होने जा रही है. स्पाइस जेट एयरलाइंस 21 अगस्त से चेन्नई के लिए यहां से सीधी विमान सेवा शुरू कर रही है. अबतक वहां जाने के लिए यात्रियों को पटना जाना पड़ता था.

स्पाइस जेट का जहाज यात्रियों को लेकर शाम 4.30 बजे यहां से रवाना होगा. दो घंटे 45 मिनट बाद शाम 7.15 बजे विमान चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंड करेगा. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट से दरभंगा के लिए दोपहर 1.30 बजे विमान टेक ऑफ करेगा.

2.30 घंटे बाद विमान शाम चार बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी है. शुरुआती किराया 5999 रुपये रखा गया है. बता दें कि पिछले कई माह से लोग दरभंगा से चेन्नई के बीच सीधी हवाई सेवा की मांग कर रहे थे.

इस रूट पर यात्रियों की अच्छी-खासी संभावित संख्या के मद्देनजर कंपनी ने 21 से सेवा शुरू करने का निर्णय लिया. विदित हो कि इससे पहले इस रूट पर कनेक्टिंग सेवा थी. इसमें यात्रियों को चार घंटे से अधिक का समय लग जाता था. किराया भी छह हजार से अधिक था.

Related Articles

Back to top button