International News - अन्तर्राष्ट्रीय

दुनिया का सबसे रंगीन मेला,दस लाख से भी ज्यादा लोग लेते है भाग

malaलंदन में दुनिया का सब से रंगीन मेला हो रहा है। यह मेला अपनी मस्तियों और रंगरलियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। नोटिंग हिल गेट कार्निवाल नाम से हर वर्ष अगस्त महीने के आखिरी तीन दिन चलने वाले इस मेले में दस लाख से भी ज्यादा लोग भाग लेते है । मौज-मस्ती के शौक़ीन इस मेले का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं । इस मेले में न केवल ब्रिटेन के विभिन्न भागों से बल्किः दुनिया भर से लोग यह मेला देखने आते हैं।कार्निवाल की छट्टा देखते ही बनती है – अनुपम और निराली, मस्ती और मदहोशी का उमड़ता सागर, रूप और यौवन का अद्भुत प्रदर्शन,रंग-बिरंगी, तडकीली-भड़कीली, वेशभूषाएं पहने, जवानी और सौन्दर्य की बिजलियां गिराती,मस्तियां और रंगीनियां बिखेरतीं,प्राय अर्ध-नग्न सी, गौरी काली झूमती गाती युवतियां, तरह-तरह के डांस करते नौजवान लड़के, बच्चे -बूढ़े जब कार्निवाल के लम्बे रास्ते से गुजरते हैं तो सड़क के दोनों ओर खड़ी दर्शकों की भीड़ उन्हें देखकर झूमने लगती हैं।

Related Articles

Back to top button