राष्ट्रीय

दुनिया में हिंसा कहीं भी हो  निंदा होनी चाहिए : सुषमा

susma swaraj newनई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि सरकार को दुनिया में कहीं भी हिंसा की घटना हो तो उसकी निंदा करनी चाहिए और गाजा पर मिस्र समर्थित संघर्ष-विराम का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल और फिलिस्तीन के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सरकार दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध चाहती है। गाजा पप्ती में जारी जंग पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान सुषमा ने सवाल उठाया कि विपक्षी सदस्य सरकार पर यह आरोप कैसे लगा रहे हैं कि वह इस मुद्दे पर चुप है  जबकि भारत ने 15 जुलाई को ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में जारी हुए एक संयुक्त बयान में इस पर प्रतिक्रिया दी थी। सुषमा ने कहा  ‘‘हमने 15 जुलाई को ब्रिक्स मंच पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी  और बयान की प्रशंसा हुई थी। उसमें कोई कमी नहीं थी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था  जो ब्राजील के फोर्टालेजा शहर में 15-17 जुलाई तक आयोजित हुआ था। सुषमा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आनंद शर्मा पर हमला बोला। शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर सदन में एक बयान देना चाहिए।  सुषमा ने कहा कि पूर्व की सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संसद में कोई बयान नहीं दिया था।

Related Articles

Back to top button