उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

राजधानी में वीआईपी ने भी किया मतदान

नये एवं युवा वोटरों में दिखा उत्साह

लखनऊ। इस बार के विधानसभा चुनाव में नयें वोटरों एवं युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। पहली बार लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने का मौका मिला तो उत्साहित छात्र एवं छात्राओं ने मतदान केन्द्रों पर जाकर अपनें मताधिकार का प्रयोग किया। आज के मतदान में काफी संख्या में 18 से 21 साल आयु के नये वोटरों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। नये युवा वोटरों में भी गजब का उत्साह देखा गया।लखनऊ पूर्व की इरम इण्टर कॉलेज मतदान केंद्र पर पहुंची रश्मि ने बताया कि इसके पहले लोगों द्वारा मतदान करने की बात सुनकर काफी ललक पैदा होती थी कि मुझे भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिलता। आज पहली बार वोट देने के बाद काफी हर्ष की आत्मनुभूति हुई। वहीं, रहीम नगर क्षेत्र के नये वोटर शुभम वर्मा का कहना है कि वोटर ही अपने राष्ट्र व राज्य के निर्माण करते हैं। योग्य प्रतिनिधियों के चुनाव से समाज को चतुर्दिक विकास को गति-मति मिलती है। जबकि, आदर्श माण्टेसरी स्कूल मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंची युवा वोटर कोमल वर्मा ने बताया कि वोट देनें से काफी सुखद अनुभव हुआ कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने का मौका मिला। महानगर क्षेत्र की पहली बार वोट देने पहुंची युवा वोटर कुसुमलता यादव ने कहाकि, पहली बार वोट देने का लेकर काफी उत्साह था। एक नागरिक के तौर पर अपने कर्तव्य का पालन कर अच्छा लग रहा है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट के युवा वोटर गोबिन्द सिंह ने बताया कि, पहली बार मतदान को लेकर काफी उत्सुकता थी। आज मतदान करके एक नागरिक होने को एहसास हुआ। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र की युवा वोटर ज्योति सिंह ने कहाकि, युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी निभानी चाहिए। पहली बार वोट देकर लोकतंत्र में भागीदार होने का अवसर मिला, जिस पर मुझे गर्व है। स्नातक की छात्रा मोना कुमारी , सोनी कुमारी, नेहा कुमारी सहित आदर्श, गौरव कुमार, दिवेश कुमार आदि मतदान कर लौटने के बाद हर्षित दिखे।

 

चौक लोधी टोले में वोट डालकर बाहर आते भाजपा प्रत्याशी गोपाल टण्डन     

 

चौक लोधी टोले में वोट डालकर बाहर आते भाजपा लालजी टण्डन

वोट डालने पहुंचे सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा

महात्मा गांधी मार्ग पीडब्ल्यूडी में वोट डालकर बाहर आते भाजपा नेता पंकज सिंह

 

 

महात्मा गांधी मार्ग पीडब्ल्यूडी में वोट डालकर बाहर आते केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह

 

 

 

 

राजेन्द्र नगर में वोट डालकर बाहर आतीं केन्द्रीय मंत्री उमा भारती

 

डालीगंज स्थित गन्ना संस्थान में वोट डालकर बाहर आते केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र

 

 

गेमतीनगर में वोट डालकर बाहर आते उ.प्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश

 

 

ऐषबाग में वोट डालकर बाहर आते मेयर डा. दिनेश शर्मा

 

 

वोट देकर बाहर आते बसपा प्रत्याशी राजीव श्रीवास्तव

 

 

कैंट से भाजपा प्रत्याषी रीता बहुगुणा जोशी वोट डालकर बाहर आती हुईं

Related Articles

Back to top button