International News - अन्तर्राष्ट्रीय

नामीबिया में चीनी कंपनियों ने पैदा की 6000 नौैकरियां : राजदूत

नामीबियाविंडहोक। नामीबिया में चीन की कंपनियों ने स्थानीय तौर पर छह हजार से अधिक नौकरियों का सृजन किया है। नामीबिया में चीन के राजदूत शीन शुनकांग ने यह बात कही।शीन ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार नामीबिया के उद्योग के विकास में योगदान कर रहे चीनी निवेश के लिए लाभदायक है, जबकि नामीबिया ने चीन को विदेशों में इसके बाजार के विस्तार में मदद की है।राजदूत के मुताबिक, नामीबिया में लगभग 46 चीनी कंपनियां हैं, इनमें सबसे बड़ी कंपनी स्वकोप यूरेनियम है, जो विश्व-स्तरीय हुसान खदान में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश कर रही है।स्वकोप यूरेनियम की सबसे बड़ी हिस्सेदार चीन की सरकारी चाइना गुआंगडोंग न्यूक्लियर पावर होल्डिंग कॉरपोरेशन है।खनन के अलावा, चीनी कंपनियों ने अन्य उद्योगों जैसे विनिर्माण, कृषि तथा निर्माण में भी निवेश किया है।शिन ने कहा कि अफ्रीकी देशों में नामीबिया चीन का एक बेहद महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार है।

Related Articles

Back to top button