राज्यराष्ट्रीय

पटना में फटा टाइम बम, शहर सील

patana blastपटना : अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड स्थित एमआईजी सेक्टर तीन के ब्लॉक 12 स्थित फ्लैट 21 में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे टाइम बम फटने से पूरा इलाका दहल गया। घटनास्थल पर दो जिंदा टाइम बम भी मिले हैं। हालांकि लोगों का कहना था कि तीन बम मिले हैं। सभी बम हाई डेनसिटी (उच्च क्षमता) के हैं। संयोग था कि जब बम फटा, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, इस कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बम फटने की सूचना मिलते ही आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। दो सौ मीटर के इलाके को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और देर रात काफी मशक्कत के बाद दोनों बमों को निष्क्रिय किया। घटना के बाद राजधानी को सील कर दिया गया है। सभी सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। भूतनाथ रोड के इतिहास को देखते हुए पुलिस का मानना है कि यह माओवादियों की करतूत हो सकती है। इलाका माओवादियों के छिपने का सुरक्षित स्थान रहा है। बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की है। इसी कंपनी की घड़ी का इस्तेमाल बोधगया व गांधी मैदान ब्लास्ट में किया गया था।

Related Articles

Back to top button