फीचर्डराष्ट्रीय

पठानकोट एयरबेस में दो मंजिला इमारत में छिपे हैं आतंकी, ऑपरेशन खत्‍म होने में वक्‍त लगेगा

pathankot-attack_650x400_81451890653पठानकोट: पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले को लेकर चल रहे सैन्‍य ऑपरेशन के बाबत आज एयरबेस पर सुरक्षाबलों के आला अधिकारियों ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर मीडिया से जानकारियां साझा कीं। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि आतंकी पूरी तैयारी के साथ भारी हथियारों से लैस होकर आए। उनका इरादा एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्‍टरों और नुकसान पहुंचाने का है। हालांकि उन्‍होंने साफ किया कि अभी ऑपरेशन को खत्‍म होने में वक्‍त लगेगा।

मुख्‍य बातें

  • दो और संभावित आतंकियों की तलाश की जा रही है।
  • ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है।
  • चार आतंकियों को मार गिराया गया है।
  • काफी बड़ा एयरबेस होने के चलते ऑपरेशन अभी भी जारी है।
  • मुठभेड़ खत्‍म होने में वक्‍त लगेगा।
  • NSG, सेना और पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई।
  • ऑपरेशन खत्‍म होने पर सारी जानकारी दे दी जाएगी।
  • सारी एजेंसियों के बीच तालमेल ठीक से चल रहा है।
  • आतंकियों की तलाश जारी है : वायुसेना
  • ये छोटे शहर जैसा है, लेकिन सब सुरक्षित है।
  • आतंकी एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्‍टरों और नुकसान पहुंचाने के इरादे से पूरी तैयारी के साथ भारी हथियारों के साथ आए।
  • एयरबेस में रह रहे किसी भी परिवार को नुकसान नहीं।
  • ये आतंकी एक दो मंजिला इमारत में छिपे हैं।

Related Articles

Back to top button