फीचर्डराष्ट्रीय

‘पद्मावती’ पर रोक लगाने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, बयानबाजी पर फटकार

नई दिल्ली :  देश भर में फिल्म पद्मावती को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती के रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाली यह दूसरी याचिका थी। इससे पहले 10 नवंबर को एक अर्जी नामंजूर कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जो जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं। फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जब यह फिल्म मंजूरी के लिए लंबित है, तब सार्वजनिक पदों पर बैठे लोग कैसे बयान दे सकते हैं। सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को पास करना चाहिए या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा करने से सेंसर बोर्ड का निर्णय प्रभावित होगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात के मुख्यमंत्री फिल्म ‘पद्मावती’ को अपने राज्यों में रिलीज न होने देने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं देश भर में नेताओं द्वारा सार्वजानिक मंच से बयानबाजी की जा रही है, जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है|

Related Articles

Back to top button