टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पनामा पेपर्स लीक: PM मोदी ने अपनाया कड़ा रुख

l_narendra-modi-1460171860एजेन्सी/  पनामा पेपर्स लीक से हुए खुलासे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है। अपनी पांच दिन की बेल्जियम-अमरीका-सउदी अरब की सरकारी यात्रा से लौटने के तुरन्त बाद उन्होंने अधिकारियों से इस खुलासे पर पन्द्रह दिन में रिपोर्ट मांगी है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 3-4 अप्रेल की रात डेढ़ बजे नई दिल्ली लौटकर आए। चार अप्रेल की सुबह-सुबह ही यानी 7 या 7.30 बजे उन्होंने एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और तीन मुद्दों पर टिप्पणी मांगी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर काफी चिन्तित दिखे। उनके मन में यह स्पष्ट था कि मामले की जांच तुरन्त होनी चाहिए। वह इस बात पर भी स्पष्ट थे कि मामले को विशेष जांच दल यानी सिट को नहीं अग्रसारित करना चाहिए बल्कि इस मुद्दे को मामले की जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ समूह को दिया जाना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री इस विचार के थे कि सिट विदेश में स्थित फर्जी कम्पनियों की जांच अपने स्तर पर करे और किसी निष्कर्ष पर पहुंचे। उल्लेखनीय है कि पनामा पेपर्स लीक मामले में लगभग 500 ख्यातिप्राप्त भारतीयों के नाम उजागर हुए हैं जिनकी ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में कम्पनियां थीं।

Related Articles

Back to top button