टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से करेंगे ‘मन की बात’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 जनवरी) को देशवासियों से ‘मन की बात’ में करेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं. पीएम मोदी ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) में अलग-अलग मुद्दों और लोगों द्वारा भेजे गए विचारों व सुझावों पर अपनी बात साझा करते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. 

प्रधानमंत्री ने कहा है, ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ और ‘माई गवर्नमेंट फोरम’ में आइडिया और सुझाव साझा करना उन्हें पसंद है. आप टोल फ्री नंबर पर हिंदी या इंग्लिश में मैसेज रिकॉर्ड करके प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. इसके साथ ही 1922 पर मिस्ड कॉल करके और एसएमएस पर मिले लिंक को क्लिक करके प्रधानमंत्री को सुझाव दे सकते हैं. 

कई नंबर से मिले इनपुट में बेस्ट इनपुट को प्रधानमंत्री अपने मन की बात में शामिल करते हैं. यह प्रोग्राम ऑल इंडिया रेडिया और दूरदर्शन पर प्रसारित होता है. इसके साथ ही यह प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और दूरदर्शन के यू ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button