जीवनशैलीफीचर्डस्वास्थ्य

पीने के साथ-साथ छाछ का इस्तेमाल करें बालों और चेहरे की सुन्दरता के लिये

स्किन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बटर मिल्क यानी छाछ का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. छाछ के अनेक फायदे है. छाछ में लैक्टिक एसिड और अल्फ़ा हाइड्रॉक्‍सी एसिड के साथ-साथ विटामिन ए, डी और बी 12 प्रोबायोटिक्‍स, फास्‍फोरस, प्रोटीन, पोटाशियम, सेलेनियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है.

सरकार का बड़ा फैसला: LPG पर नहीं केरोसिन पर खत्म होगी सब्सिडी

पीने के साथ-साथ छाछ का इस्तेमाल करें बालों और चेहरे की सुन्दरता के लियेछाछ से बालो और स्किन दोनों पर ही अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है. 1 चम्‍मच संतरे के छिलके का पाउडर, 3-5 चम्‍मच छाछ ले कर मिक्स कर पेस्ट बना ले. इस पेस्ट से चाहे तो दाग-धब्बो वाली स्किन पर मसाज भी कर सकते है. इसे दाग-धब्बें पर लगा कर कुछ समय के लिए छोड़ दे.

जानिए, मसल्‍स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?

जब सुख जाए तो सादे पानी से धो ले. बालो में अगर डैंड्रफ की समस्या है तो एक छोटा कप छाछ 2 नीबूओं का रस मिला कर उंगलियों के जरिये बालो की जड़ो से लेकर नीचे तक मसाज करे. 30 मिनट तक छाछ और नींबू के रस से बने इस पेस्ट को बालो में ही लगा रहने दे. शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो ले.

Related Articles

Back to top button