उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

पुलिसकर्मियों की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं होगी : डीजीपी

dgpलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रिजवान अहमद ने गुरुवार को सख्त तेवर दिखाते हुए अपने महकमे के कर्मियों से कहा कि आम जनता के प्रति पुलिस का व्यवहार मानवीय और माफियाओं व अपराधियों के प्रति कठोरतम हो। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम कानून के दायरे में हो और किसी भी दशा में मानवीय मूल्यों का हनन न हो। अहमद ने प्रदेश के सभी जोनल पुलिस महानिरीक्षक  परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के अलावा राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि उत्तेजित भीड़ पर कानून से परे जाकर कार्रवाई न हो। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के के लिए परिवार के किसी सदस्य को अवैध रूप से बैठाना या थाने पर उत्पीड़ित करने जैसी कोई कार्रवाई कदापि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा  ‘‘बदलते परिवेश में हमें गुलाम व दमनकारी पुलिस की मानसिकता से निकलकर जनता के प्रति अपने व्यवहार को मानवीय संवेदनाओं से ओत-प्रोत बनाने का प्रयास करना होगा। विशेषकर समाज के गरीब  वंचित  अशिक्षित एवं निर्बल वर्ग के साथ पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहना चाहिए।’’ पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी दी कि संवेदनहीन व्यवहार सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मी एवं उसके पर्यवेक्षक अधिकारी के प्रति सख्त कर्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button