अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पूर्वी चीन में भारी बारिश के बाद भूस्खलन का कहर, 21 की मौत, कई लापता

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- 22-1447647367पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में हुई भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 21 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि 16 लोग अब भी लापता हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने के संभावना है।
 स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक अब तक लगभग 200 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इस घटना में चार शवों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। 
 जानकारी के अनुसार कुल 58 ग्रामीणों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित कराया गया है और 18 टीमों के 400 वॉलेंटियर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। 
स्थानीय सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि झेजियांग प्रांत के एक गांव में 27 घर मिट्टी में ढंस गए है जबकि 21 घर बाढ़ में बह गए है। 
मलबे में से जीवित लोगों को निकालने के लिए 2 हज़ार 300 बचाव कर्मी, 60 बड़ी मशीनों और 50 सहायता वाहनों कीमदद ली जा रही है। 

 

Related Articles

Back to top button