राजनीतिराज्य

पूर्व सीएम मधु कोड़ा की हल चलाते वाली फोटो हो रही लाइक

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा गुरुवार को अपने फेसबुक वॉल पर खेत में हल चलाते अपनी एक फाेटो शेयर की गई है. जिसमे वह पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित अपने गांव पाताहातू में खेती कर रहे हैं. इस फोटो पर सैकड़ों लाइक आैर कमेंट्स आ रहे हैें.पूर्व सीएम मधु कोड़ा की हल चलाते वाली फोटो हो रही लाइक   उल्लेखनीय है कि यह फोटो मधु कोड़ा ने चाइबासा स्थित अपने गांव के खेत में खिंचवाया है. इन्हें मुख्यमंत्री के रूप में 18 सितंबर 2006 को शपथ दिलाई गई थी. मधु कोड़ा निर्दलीय विधायक होते हुए भी वे झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. 2006 में कोड़ा और तीन निर्दलीयों ने अर्जुन मुंडा की सरकार को गिरा दिया और मधु कोड़ा खुद मुख्यमंत्री बन गए थे.कोड़ा करीब 709 दिन झारखंड के मुख्यमंत्री रहे.

GB रोड के कोठा की लड़की से हुआ प्यार, जल्द करेंगे दोनों शादी

बता दें कि 2006 से 2008 के बीच सीएम रहे कोड़ा करोड़ों के घोटाले के आरोप में 3 साल 8 महीने जेल में बिता चुके है. फ़िलहाल जमानत पर हैं. अब भी इन पर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं. वहीं कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा जय भारत समानता पार्टी की इकलौती विधायक हैं. इस पार्टी के संस्थापक मधु कोड़ा ही है.

 

Related Articles

Back to top button