अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

फाइट के दौरान रिंग में पड़ा पंच, मुक्केबाज की मौत

मास्को : रूस के 28 साल के मुक्केबाज मैक्सिम को फाइट के दौरान सिर में ऐसी चोट लगी कि तुरंत सर्जरी करवानी पड़ गई. हॉस्पिटल में मौत से संघर्ष करते रहे और पिछले 13 मुकाबले में अजेय रहने वाला मुक्केबाज आखिर में हार गया. आईबीएफ जूनियर वेल्टरवेट टाइटल के एलिमिनेटर बाउट में सुब्रिल मटियास से फाइट के दौरान उन्हें चोट आई थी. सिर में से खून बहने के बाद मेरीलैंड के एक हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी हुई. लेकिन एक दिन बाद शनिवार को डॉक्टर्स ने कहा कि मुक्केबाज का ब्रेन डैमेज हो गया है और मंगलवार को उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई.

मटियास और दादाशेव के बीच आक्रामक फाइट चल रही थी, लेकिन 11वें राउंड के बाद दादाशेव के ट्रेनर ने फाइट रुकवा दी. उन्होंंने देखा कि दादाशेव काफी अधिक चोटिल हो गए हैं. जब ट्रेनर मैकग्रिथ ने बताया कि उन्होंने फाइट रुकवा दी है ताे दादाशेव ने अपना सिर हिलाया. ट्रेनर ने कहा कि अगर वह नहीं रुकवाते तो रैफरी रुकवा देते. अधिक चोटिल होने के कारण यह मुक्केबाज उल्टियां भी करने लगा. ‘मैड मैक्स’ के नाम से मशहूर दादाशेव ड्रेसिंग रूम तक जाने की स्थिति में भी नहीं थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके मस्तिष्क में सूजन आ गई थी जिसका आपरेशन किया गया था. स्ट्रेचर पर इन्हें ए‌रिना से बाहर ले जाया गया. दादाशेव इससे पहले 13 मुकाबलों में अजेय थे.

Related Articles

Back to top button