उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्चों के भीतर विकास की असीम संभावना : ओम धीरज

नवरचना स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों का धमाल
glaxy-tab-a-174वाराणसी। गिलट बाजार स्थित नवरचना स्कूल का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे नन्हे-मुन्नो द्वारा प्रस्तुत फिल्मी डांस ‘ मल दे सूरज के मुहॅ पर मलाई; म्यूजिक ऐक्टिविटी, क्रिसमस डांस आदि का लोगों ने भरपूर आनन्द लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्यनाटिका ‘ महिषासुर मर्दिनी ’ डाडिया ‘ओ किसना हे’, पंजाबी नृत्य ‘ दिल मंग दे’ को दर्शको ने विशेष रूप से सराहा। हिन्दी नाटक ‘ भोलाराम का जीव ’ तथा अंग्रेजी नाटक ‘मैकवेथ’ के द्वारा बच्चों की अभिनय क्षमता एवं आत्म विश्वास का पता चला। समारोह के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री ओम प्रकाश चौबे ‘ ओम धीरज ’ ने कहा कि – ‘‘बच्चों के भीतर विकास की असीम संभावना छिपी होती है। बच्चे ईश्वर के प्रतिरूप होते है। उचित परिवेश एवं शिक्षा के द्वारा उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास किया जा सकता है। प्राथमिक स्तर पर विद्यालयों का दायित्व है कि वे बच्चों के विकास में सहायक बने ’’।
glaxy-tab-a-182कार्यक्रम के प्रारम्भ में छात्राओं ने गणेश वन्दना, सरस्वती वन्दना एवं कुलगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रेया मिश्रा, आराध्या एवं श्रेयांश ने किया। प्रगति रिर्पोट प्रधानाचार्य डा. के.के सिंह ने तथा स्कूल विज्न श्रीमती मनीषा सिंह ने प्रस्तुत किया। अंत में प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डा. राम सुधार सिंह ने किया। इस अवसर पर रविन्द्र जायसवाल विधायक उत्तरी, फादर डाॅ. वी सबेस्टियन, श्रीमती नीरजा माधव, डा. बेनी माधव ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर डा. राम बचन सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, पी एन सिंह, हिमांशु उपाध्याय, धर्मेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button