फीचर्डराष्ट्रीय

बिजली तो नहीं आई लेकिन नीतीश आ गए: मोदी

PM-Modi-in-Biharभागलपुर: बिहार के भागलपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे है। रैली को लेकर भागलपुर में भारी भीड़ जुटी है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार ‘परिवर्तन रैली’ कर रही है। मोदी ने स्टेज पर स्पीच शुरू करने से पहले ही पंडाल में बांस पर चढ़े लोगों से नीचे उतरने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि आपकी जिंदगी बहुत कीमती है। भागलपुर रैली में पीएम मोदी ने कहा- – 25 साल में पहली बार विकास के लिए पड़ेगा वोट- नीतीश ने कहा था बिजली नहीं दूंगा तो वोट मांगने नहीं आऊंगा- बिजली तो नहीं आई लेकिन नीतीश आ गए, जो अभी वादा तोड़ रहे हैं, बाद में क्या करेंगे।- जिस कांग्रेस का लोहिया आजीवन विरोध करते रहे, उसी से उनके चेलों ने हाथ मिला लिया।- अभी दो दिन पहले गांधी मैदान में एक तिलांजली सभा हुई, उसमें जेपी नारायण और कर्पुरी ठाकुर को तिलांजली दी गई।- जेपी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी थी। कांग्रेस सरकार ने उन्हें जेल में बंद कर दिया था।- विजय यात्रा को कोई रोक नहीं सकता।- मैंने सोचा इतनी महत्वपूर्ण रैली है बिहार के विकास की बात करेंगे लेकिन इनके पास मोदी के अलावा कुछ है ही नहीं।- विपक्षी क्यों करते रहते हैं मोदी-मोदी-मोदी।- लोग मुझे गाली दे रहे थे, लेकिन उन्हें खुद भी पैकेज लाना पड़ा।- हिंदुस्तान में सबसे बुद्धिमान कहीं है तो बिहार की धरती पर है। वे ये खेल समझ गए।- 5 साल में बिहार को केंद्र से 3 लाख 74 हजार करोड़ मिलने वाला है।- मजबूरी में ही सही इन्हें जातिवाद छोड़कर विकास की बात करनी पड़ रही है।- सत्ता के नशे में चूर लोग अब जनता को बेवकूफ नहीं बना पाएंगे। देश में हर तरफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर बढ़ रहे हैं, बिहार में घट रहे हैं।- पैसे हों और काम न हो ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।- स्वास्थ्य के मद में 500 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च ही नहीं हुई।- नेपाल भूकंप के दौरान मैंने खुद बिहार की सुध ली थी।

Related Articles

Back to top button