फीचर्डराष्ट्रीय

बिहार चुनाव: भाजपा आज जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
shahनई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे की जब घोषणा हुई तब तक तो सब ठीक था लेकिन जैसे ही सीटों का बंटवारा हो गया तभी से पार्टी में तकरार दिखने लग गई। वहीं गत सोमवार को भाजपा ने एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया। इसके तहत भाजपा 160 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी ‘हम’ 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा रामविलास पासवान की लोजपा को 40 और उपेंद्र कुशवाह की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 23 सीटें दी गई हैं। आखिर मांझी को भाजपा मनाने में कामयाब हो गई। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि LJP बंटवारे से नाराज है, वहीं अमित शाह ने देर रात चिराग पासवान को मिलने बुलाया। भाजपा अध्यक्ष के आवास पर शाह के साथ चिराग की करीब एक घंटे बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे।
लोक जनशक्ति‍ पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने वादे के मुताबिक सीटें नहीं दी हैं। भाजपा अधिकांश मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारने के साथ लगभग आधा दर्जन मुसलमानों को भी उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी की जाएगी, जिसमें पहले और दूसरे चरण के अधिकांश उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। चुनाव अभियान में पार्टी विकास के मुद्दे पर सकारात्मक अभियान चलने के साथ बीते 25 माह में भाजपा से अलग होने के बाद जदयू के नेतृत्व वाली सरकारों के दौरान भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाएगी।

Related Articles

Back to top button