State News- राज्य

बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, अगले पांच दिन कम होगी बारिश

पटना: बिहार में एक बार फिर मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। मौसमविदों के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य में कहीं कहीं आंशिक बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि सूबे में पिछले एक हफ्ते से मानसून सक्रिय था। इस दौरान पटना समेत राज्य भर में बारिश हुई। उत्तर बिहार में बारिश की गतिविधियां ज्यादा रहीं। वहीं दक्षिण बिहार में भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई।

इससे किसानों को थोड़ी राहत हुई थी। फिलहाल बारिश की गतिविधि कम होने से फिर से सूबे में गर्मी और उमस बढ़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बंगाल की खाड़ी की ओर विकसित हो रहा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। अब जुलाई के अंत में सूबे में बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ेगी। जब एक नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी की ओर विकसित होगा। इससे मानसून को मौसमी सिस्टम का सपोर्ट मिलने के आसार हैं। जिससे बाद पूरे सूबे में बारिश की परिस्थितियां तैयार होंगी।

Related Articles

Back to top button