फीचर्डराजनीतिलखनऊ

भविष्यवाणियों पर भारी पड़ी एग्जिट पोल की साइंस

पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल के साइंस और ज्योतिषियों की भविष्वाणियों में जंग चल रही थी। दोनों ने एक दूसरे उलट दावे किए। ज्योतिषी जहां अखिलेश यादव का राजयोग बता रहे थे तो वहीं एग्जिट पोल मोदी के ‘जादू’ बरकरार बता रहे थे। ईवीएम खुली तो भविष्यवाणियों पर एग्जिट पोल का साइंस भारी पड़ गईं। 
भविष्यवाणियों पर भारी पड़ी एग्जिट पोल की साइंस
 ज्यादातर ज्योतिषी एग्जिट पोल्स को गलत ठहराते हुए दावा कर रहे थे कि उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश ही बनेंगे। उनका कहना था कि चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए दु:खदायी होंगे। जबकि अखिलेश और कांग्रेस को सुख देंगे। पंडित जी का कहना था कि 11 मार्च को चंद्रमा पीड़ित भाव में है इसीलिए प्रधानमंत्री को सुखद समाचार मिलने की संभावना नहीं है। 

उधर, एग्जिट पोल्स ने दावा किया था बीजेपी इन विधानसभा चुनावों में बड़ी पार्टी के तौर उभरेगी। राज्यों के नतीजे देखें तो यह बात सही साबित हुई है। एग्जिट पोल्स की साइंस ज्योतिष विज्ञान पर भारी पड़ी है। 
 
 

Related Articles

Back to top button