उत्तर प्रदेशराज्य

भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग अलर्ट, इन इलाकों में होगी हल्की से भारी बारिश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मॉनसून 2021 के कारण राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, शाहजहांपुर और आसपास के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत हवा की गति 50 किमी प्रति घंटे से 87 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों ने बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है।

शुक्रवार को भी शाहजहांपुर, हमीरपुर, बांदा, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव और आसपास के इलाकों में दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी यूपी के कई इलाकों और पश्चिमी यूपी के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ीं। इस दौरान पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें भी पड़ीं।

Related Articles

Back to top button