National News - राष्ट्रीय

मंदसौर हिंसा- नीमच से हार्दिक पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की मौत पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। मंदसौर में आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के पीड़ित परिवारों में मिलने जा रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को मंगलवार(13 जून) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हार्दिक पटेल किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पुलिस ने उन्हें मंदसौर पहुंचने से पहले नीमच में हिरासत में लिया। आंदोलन कर रहे किसानों पर गोलीबारी की घटना को लेकर हार्दिक पेटल ने शिवराज सरकार पर हमला बोला। पटेल ने मंदसौर जाने के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी, लेकिन हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने उन्हें मंदसौर जाने की अनुमति नहीं दी। लेकिन मंगलवार को हार्दिक पटेल नीमच पहुंचे। बता दें कि मंदसौैर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों के मारे जाने के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसे लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को मंदसौर के किसानों से मुलाकात करने से पहले ही रोक दिया गया था। वह राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा स्थित निमोड़ा से अपनी सिक्योरिटी को चकमा देकर बाइक पर सवार होकर निकल गए। लेकिन उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने रोक लिया गया। इसके बाद वह पैदल आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच राहुल गांधी को नीमच पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

Related Articles

Back to top button