राष्ट्रीय

मध्याह्न भोजन : बिहार में 12 बच्चे बीमार

mid-dayपटना। बिहार के बक्सर जिले के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद कम से कम 12 बच्चे बीमार हो गए। जिले के एक अधिकारी ने कहा कि  डेरा बाबामिडल स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों ने बेचैनी की शिकायत की। तत्काल बच्चों को सिमरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया गया। पटना से 125 किलोमीटर दूर बक्सर जिले के जिस स्कूल में यह घटना हुई वहां के बच्चों ने कहा कि भोजन में उन्होंने मरी हुई छिपकली देखी। अधिकारी ने कहा  ‘‘हो सकता है कि यह सच हो अथवा यह अफवाह भी हो सकती है। एक अधिकारी को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और रपट पेश करने को कहा गया है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने भोजन के नमूने ले लिए हैं। बच्चों का परीक्षण करने वाले चिकित्सकों को जहर के संकेत नहीं मिले हैं। राज्य में 1० दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल में 18 जुलाई को मध्याह्न भोजन के बाद 24 बच्चे बीमार हो गए थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में 72 ००० स्कूलों में 1.6 करोड़ बच्चों को मध्याह्न भोजन मुहैया कराया जा रहा है। 

Related Articles

Back to top button