श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन लश्कर-ए-तोइबा के आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकियों से दो AK-47s और एक पिस्तौल बरामद हुई हैं। इस गोलीबारी में एक आर्मी मेजर भी घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक घर में छुपते हुए इन आतंकियों को ढेर किया गया है। शिनाख्त के बाद पता चला है कि इनमें से शारिक और मजीद काकापोरा के रहने वाले थे वहीं शबीर अवंतीपुरा इलाके के पंदगंपोरा का निवासी था। इस आतंकी हमले के बाद अनंतनाग के बागपोरा, मैग्रेपोरा और मरहामा के गांव में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। आशंका है कि इन इलाकों में और आतंकी छिपे हो सकते हैं।