अन्तर्राष्ट्रीय

मुस्लिमों के समर्थन में आगे आए फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग

mark-zuckerberg-iit_650x400_51446036843सेन फ्रांसिस्को: फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने गुरुवार को मुस्लिमों के समर्थन में आगे आते हुए अपने स्टेटस में लिखा है कि वह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय का समर्थन करते हैं। पेरिस हमले के बाद मुसलमानों में जिस तरह दूसरे समाज से प्रतिक्रिया और नफरत का डर पनप रहा है, उसकी मैं कल्पना भर कर सकता हूं।

जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे सभी समुदायों का सम्मान करना और जब  किसी समुदाय के खिलाफ हमला हो तो हमले के खिलाफ खड़ा होना सिखाया है। हमला किसी के भी खिलाफ हो इससे दुख सभी को पहुंचता है।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और दुनिया भर के मुसलमानों ने फ्रांस की राजधानी पेरिस और कैलिफोर्निया के बरनार्डिनो में हुए हमले की निंदा की थी।

जकरबर्ग आगे लिखते हैं कि एक यहूदी के तौर पर परिवार ने मुझे किसी भी समुदाय पर हो रहे हमलों के खिलाफ खड़ा होना सिखाया है। ऐसे हमले भले ही आज आपके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आने वाले वक्त में किसी की भी आजादी पर होने वाले ये हमले हर किसी को नुकसान पहुंचाएंगे।

Related Articles

Back to top button