अन्तर्राष्ट्रीय

याददाश्त के लिए हानिकारक मीठे पेय पदार्थ

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। मीठे पेय यानी साफ्ट ड्रिंक का सेवन आपकी याददाश्त को कमजोर बना सकता है। एक शोध में बताया गया है कि इस तरह के पेय पदार्थों से स्ट्रोक और डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। शोध के निष्कर्षों के अनुसार, मीठे पेय पदार्थों से दिमाग की याददाश्त पर प्रभाव पड़ता है। पत्रिका में कहा गया है कि मीठे पेय पदार्थों का सेवन करने वालों में खराब स्मृति, दिमाग के आयतन में कमी होती है। यह दिमाग का वह भाग होता है जो सीखने और स्मृति के लिए जिम्मेदार होता है। शोध में कहा गया है कि दिन में रोजाना सोडा पीने वाले लोगों में स्ट्रोक और डिमेंशिया का खतरा नहीं पीने वालों की तुलना में तीन गुना होता है। शोधकर्ताओं ने कृत्रिम मीठे को लेकर कई तरह की परिकल्पनाओं को भी प्रस्तुत किया है। इसमें इनके हानिकारक प्रभावों को भी बताया गया है।
सुशील/ईएमएस 26 अप्रैल 2017

Related Articles

Back to top button