उत्तर प्रदेश

योग दिवस पर एक हजार बसें चलाने की यूपी रोडवेज की तैयारियां पूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) आगामी 21 जून को राजधानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक हजार बसें चलाएगा, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आगामी 21 जून को राजधानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक हजार बसें चलाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरदोई, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, देवीपाटन, इलाहाबाद समेत आधा दर्जन क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में बसों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। हरदोई, कानपुर, इलाहाबाद रीजन डेढ़-डेढ़ सौ बसें यानी कुल साढे़ चार सौ बसें, लखनऊ क्षेत्र 250 बसें, फैजाबाद 175, देवीपाटन 125 बसें उपलब्ध कराएगा। अधिकारी ने बताया कि दस बसों पर क्षेत्रवार एक समन्वयक तैनात किया जाएगा जिनके पास चालक, परिचालक का मोबाइल नंबर रहेगा। बीस बसों पर यातायात अधीक्षक और 40 बसों पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की तैनाती की जाएगी। समन्वयक का दायित्व स्टाफ पर नियंत्रण के साथ-साथ वाहनों का आमद व प्रस्थान दर्ज करेगा। इसके साथ ही प्रतिभागियों के प्रतिनिधियों से समन्वय भी स्थापित करना होगा। प्रतिभागियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए करीब सौ एआरटीओ और कई एआरएम को इस कार्य में लगाया गया है। बसों में डीजल से लेकर सारी व्यवस्थाएं इन अधिकारियों के जिम्मे होंगी।

Related Articles

Back to top button