अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन के मेयर सादिक खान ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया फासीवादी, इस पर ट्रंप ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी मूल के लंदन के मेयर सादिक खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 20वीं सदी के फासीवादियों में से एक बताया है। सादिक को ट्रंप का आलोचक माना जाता है और वह इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति की आलोचना कर चुके हैं। लंदन के मेयर ने कहा कि ब्रिटेन को ऐसे नेता के लिए लाल कालीन नहीं बिछानी चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप बढ़ते वैश्विक खतरे का सबसे प्रबल उदाहरण हैं। अति दक्षिणपंथ दुनियाभर में बढ़ रहा है, हमारे अधिकारों, आजादी और मूल्यों को खतरा पैदा कर रहा है, जिसने 70 साल से अधिक साल तक हमारे उदारवाद, लोकतांत्रिक समाजों को परिभाषित किया। यह पूछे जाने पर कि क्या राष्ट्रपति को लंदन आने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए, इस पर उन्होंने कहा, ‘आधिकारिक यात्रा पर नहीं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमारे करीबी सहयोगी से अच्छे संबंध हों और हमारे सहयोगियों के लिए डी-डे की 75वीं वर्षगांठ के वास्ते यहां आना महत्वपूर्ण है, हमारे अमेरिका के साथ अच्छे संबंध है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें लाल कालीन बिछाना चाहिए।’

सादिक दुष्ट असफल और असंवेदनशील व्यक्ति: ट्रंप

ब्रिटेन पहुंचने से ठीक पहले ट्रंप ने अपने अंदाज में ट्वीट किया और लंदन के मेयर सादिक पर निशाना साधा। ट्रंप ने सादिक को ‘दुष्ट’ तक कह डाला। ट्रंप ने लिखा, ‘लंदन के मेयर के तौर पर बहुत खराब काम करने वाले सादिक ब्रिटेन यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर बहुत ही मूर्खतापूर्ण तरीके से दुष्टता कर रहे हैं। वह असंवेदनशील किस्म के असफल व्यक्ति हैं, जिन्हें लंदन में अपराध पर ध्यान देना चाहिए, मुझ पर नहीं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने सादिक की तुलना न्यूयॉर्क के मेयर ब्लासियो से की और कहा कि उन्होंने भी ऐसा ही खराब काम किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा का विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनका परिवार ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का मेहमान बनकर तीन दिन की राजकीय यात्रा पर लंदन आया है। माना जा रहा है कि इस यात्रा को लेकर मंगलवार को लंदन में व्यापक प्रदर्शन हो सकते हैं। ट्रंप की यात्रा के दौरान लंदन, मैनचेस्टर, बेलफास्ट और बर्मिंघम समेत पूरे ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन की योजनाएं हैं। इस बार भी लंदन के आसमान में ट्रंप को बच्चे की तरह दर्शाने वाला गुब्बारा उड़ता देखा जा सकता है, जैसा 2018 में उनकी पिछली ब्रिटेन यात्रा के दौरान देखा गया था।

Related Articles

Back to top button