फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

लालू ने सोनिया से की मुलाकात

soनई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद वर्ष 2०14 में होने जा रहे आम चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन होने के अनुमान को बल मिला है। चारा घोटाले में निचली अदालत से पांच साल की सजा पाए लालू इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं। सोनिया गांधी के साथ यहां हुई मुलाकात के बाद लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा ‘‘गठबंधन पर चर्चा के लिए वे मुझसे शीघ्र ही फिर से मुलाकात करेंगी।’’वर्ष 2००9 में कांग्रेस के साथ लालू प्रसाद ने गठबंधन तोड़ लिया था। लालू ने कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मात्र तीन सीटें दी थीं। लालू ने कहा कि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए कांग्रेस-राजद-लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) गठबंधन शीघ्र ही तैयार हो जाएगा। वर्ष 2००4 के आम चुनाव में तीनों पार्टियों ने एकजुट हो कर 29 सीटों पर परचम लहराया था लेकिन 2००9 में अलग-अलग लड़ने पर राजद को चार कांग्रेस को दो और लोजपा को एक सीट पर ही जीत हासिल हो सकी।

 

Related Articles

Back to top button