National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

वकील ने कहा- लंदन में नहीं है रॉबर्ट वाड्रा का कोई घर और ना ही रक्षा सौदों से है कोई लेना-देना

default.aspx_45 (1)एजेंसी/लंदन में बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने इस मामले में सफाई पेश की है. वाड्रा के वकील ने कहा कि उनका लंदन में किसी भी तरह का कोई घर नहीं है. उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

वकील ने कहा, ‘रॉबर्ट वाड्रा संजय भंडारी को नहीं जानते हैं. और न ही उनके साथ वाड्रा के किसी भी तरह से व्यावसायिक संबंध हैं. भंडारी के रक्षा सौदों से जुड़े होने के बारे में भी वाड्रा को कोई जानकारी नहीं है.’ वकील ने कहा कि वाड्रा का रक्षा सौदों से कोई लेना देना नहीं है.

बता दें कि ऐसी खबरें आई थीं कि संजय भंडारी के सहयोगी सुमित चंद्रा रॉबर्ट वाड्रा के संपर्क में थे और ईमेल के जरिए उन्होंने लंदन में वाड्रा के लिए घर खरीदने पर चर्चा की थी. 2009 में यह घर लिया गया था जिसे बाद में साल 2010 में बेच दिया गया. उस समय घर की कीमत 19 करोड़ रुपये थी. अब वाड्रा की लीगल टीम इस तरह के आरोपों से इनकार कर रही है. वाड्रा की लीगल टीम का कहना है कि न तो वह भंडारी को जानते हैं और न ही उनका ऐसी किसी डील से लेना-देना है.

Related Articles

Back to top button