अन्तर्राष्ट्रीय

वेनेजुएला को ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा- अमेरिका की ओर से सैन्य कार्रवाई संभव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला को चेतावनी देते हुए कहा कि स्थितियों से निपटने के लिए अमेरिका के पास कई विकल्प हैं जिनमें सैन्य कार्रवाई का रास्ता भी खुला हुआ है। वेनेजुएला में जारी गतिरोध के बीच ट्रंप ने यह बयान दिया। व्हाइट हाउस के मुताबित राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला के राष्ट्रपति से तभी बात करेंगे जब वहां लोकतंत्र दोबारा कायम होगा और नये पीएम शासन को संभालेंगे। व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि वर्तमान राष्ट्रपति ने ट्रंप से बात करने का आग्रह किया था लेकिन ट्रंप ने उसे अस्वीकार कर दिया। 

स्वतंत्रता दिवस पर मदरसों की होगी वीडियोग्राफी

वेनेजुएला को ट्रंप ने दी चेतावनी, कहा- अमेरिका की ओर से सैन्य कार्रवाई संभव

आपको बता दें कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ असंतोष है। वहां का माहौल काफी हिंसक हो चुका है।इस पर अपने गोल्फ क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई भी संभव है। ट्रंप के बयान पर वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादीमिर पादरिनो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा दी गई धमकी पागलपन है। 

Related Articles

Back to top button