अद्धयात्म

शादीशुदा महिलाओं को कभी नहीं पहननी चाहिए श्रृंगार की ये चीज़, नाराज हो जातीं हैं माँ लक्ष्मी

आपने अपने घर के बड़े बुर्जुगों को कहते हुए सुना होगा कि महिलाओं को तीज-त्योहार पर 16श्रृंगार करना चाहिए.

16 श्रृंगार करना से महिलाओं की खूबसूरती को ही नहीं बल्कि उनकी किस्मत में भी चार चांद लग जाते हैं. लेकिन इन सभी श्रृंगारों में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें इस्तेमाल महिलाओं को कभी गलती से भी नहीं करना चाहिए,वरना भोगना पड़ जाता है माता लक्ष्मी का प्रकोप.

सबसे पहले महिलाओं के श्रृंगार में सिंदूर और बिंदी लगाने की परंपरा हैं. सिंदूर व बिंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा माना जाता है. जब भी महिलाओं सजने संवरने क दौरान सिंदूर लगाती हैं तो कोई कोई महिला उस सिंदूर की बिंदी भी अपने माथे के बीच में लगा लेती हैं.

Related Articles

Back to top button