टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

शिवराज सिंह का बड़ा बयान: अगले 50 साल तक एमपी की सत्ता से बीजेपी को नहीं हटा पाएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के कुर्सी छोड़ने वाले बयान पर जहां राज्य भर में राजनीतिक बयानों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सीएम शिवराज ने यह दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस अगले 50 साल तक सत्ता के शिखर पर नहीं बैठ सकती है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हुए मजाकिया लहजे में कहा था, ‘मुझे जल्दी जाना है और अब मेरी कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।’ 
शिवराज के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए यह कहा था कि शिवराज ने विधानसभा चुनाव से पूर्व ही अपनी हार मान ली है। विपक्षी दल की इस प्रतिक्रिया के बाद शुक्रवार को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कुर्सी छोड़ने वाले बयान को मजाक के लहजे में दिया था और कांग्रेस अगले 50 साल तक एमपी की सत्ता से बीजेपी को नहीं हटा सकती है। 
लोगों को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, ‘मेरे कुर्सी छोड़ने के मजाक पर भी कांग्रेस के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन अब मैं इन लोगों को यह बताना चाहता हूं कि राज्य में सत्तारुढ़ इस बीजेपी सरकार को कांग्रेस आगामी 50 सालों तक नहीं हटा सकेगी।’ 
ट्विटर पर बयान के बाद शुरू हुई थी बहस 
बता दें कि गुरुवार को सीएम शिवराज द्वारा दिये गए बयान पर ‘क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हटाया जा रहा है या वे यह सच स्वीकार कर चुके हैं कि ‘अबकी बार-कांग्रेस सरकार।’ वहीं, शिवराज ने ट्वीट किया, ‘कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ चुनाव के समय दिखते हैं, बाकी समय अपने तुगलकी महलों में बिताते हैं। उनको लगता है कि आम आदमी को क्या पता चलेगा। एक फिल्म में मैंने सुना था, नेवर अंडर इस्टिमेट द पावर ऑफ कॉमन मैन… जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा।’ 

Related Articles

Back to top button