National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

संजय दत्त पैरोल पर रिहा

dutपुणे (एजेंसी)। फिल्म अभिनेता संजय दत्त को अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए एक महीने की पैरोल दी गई है। दत्त शनिवार को यरवदा केंद्रीय कारागार से निकल कर मुंबई के लिए रवाना हो गए। संजय दत्त (54) ने अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए एक महीने के पैरोल का आवेदन किया था। उनकी पत्नी को सीने में दर्द की शिकायत थी और अचानक उनका वजन गिर रहा है। उनके चिकित्सक अजय चौगुले ने कहा कि उनके लीवर में एक बड़ा ट्यूमर है और वह अनियमित धड़कन से भी पीड़ित हैं। संजय दत्त को पहले भी एक अक्टूबर को 15 दिन की पैरोल दी गई थी  जिसे बाद में 15 दिन और बढ़ा दिया गया। वह 3० अक्टूबर को जेल लौटे। संजय दत्त को अभी 42 महीने जेल में बिताने हैं। उनको 1993 के मुंबई बम धमाकों में संलिप्तता के कारण पांच वर्ष की कैद की सजा हुई है। दत्त मुकदमा शुरू होने के पहले 18 महीने जेल में बिता चुके हैं। जेल में उनको कागज के झोले बनाने और कुछ एनजीओ के माध्यमों से जेल से बाहर बेचने का काम सौंपा गया है। दत्त को पैरोल देने का कई संगठनों ने विरोध किया है।

Related Articles

Back to top button