उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

सरकार के उदासीन रवैये से किसान कर रहे आत्‍महत्‍या: मुन्ना सिंह चौहान

munna siingh chauhanलखनऊ: राष्‍ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष मुन्‍ना सिं‍ह चौहान ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा कि बर्बद फसलों का सर्वे करने के लिए यूपी सरकार ने जो टीम बनाई है, वे अपने मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं। टीम ने अभी तक मनमाने तरीके से सर्वे कर गलत रिपोर्ट शासन को भेजी है। इसी वजह से किसानों द्वारा आत्‍महत्‍या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुन्‍ना सिं‍ह चौहान ने बताया कि बेमौसम बारिश के चलते किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मार्च महीने में हुई बारिश की वजह से तैयार खड़ी रबी की फसल पूरी बर्बाद हो गई। इस बात से किसानों को बहुत बड़ा झटका लगा है। वे और उनका परिवार पूरी तरह से सदमे में आ गया है। वहीं, किसानों को राहत देने के बजाय अखिलेश सरकार मुआवजा के नाम पर औपचारिकता करने में जुटी है।

मुन्‍ना ने कहा कि जिलों में डीएम, एसडीएम या फि‍र बीडीओ की अध्यक्षता में जो सर्वे टीम बनाई गई है, वह निष्पक्षता से काम नहीं कर रही हैं। ऐसे में मांग है कि कृषि विशेषज्ञों के नेतृत्‍व में कमेटियां गठित की जाएं। उन्‍होंने सरकार से यह भी मांग की है कि गन्‍ना किसानों की दयनीय स्थिति में सुधार लाने के लिए मिलों का चालू करवाया जाए। मुन्‍ना सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी केंद्र सरकार के संसाधनों और अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि देश के पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी भूमिग्रहण अध्‍यादेश ला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयन्त चौधरी की पहल के बाद सभी की सर्वसम्मति से किसानों के हित को दृष्टिगत रखते हुए बने भूमि अधिग्रहण और पुर्नवास अधिनियम को बदलने के लिए केंद्र सरकार बार-बार अध्यादेश ला रही है।

Related Articles

Back to top button