फीचर्डराष्ट्रीय

सरकार से किन्नरों ने मांग की , हमें बॉर्डर पर भेजो पाक को मिटा कर आएंगे

Uri Attack के बाद देश में PAK को लेकर काफी गुस्सा है। देश का कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है। ऐसे में किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने सरकार से मांग की कि उन्हें एक मौका दें तो वह दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान को मिटा दें

सरकार से किन्नरों ने मांग की , हमें बॉर्डर पर भेजो पाक को मिटा कर आएंगे
महामण्डलेश्वर ने भारत सरकार से मांग की कि किन्नर समाज का एक अलग बटालियन तैयार किया जाए। वे पाकिस्तान को दुनिया के नक्‍शे से मिटा देंगे। 
उन्होंने बताया कि हमारे आगे पीछे कोई नहीं है। पाकिस्तान कायरों जैसी हरकत कर हमारे वीर जवानों को मार रहा है। हम पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं। उरी घटना से हमारे अंदर भी आक्रोश है।
दिल्ली पीठ की पीठाधीश्वर भावनी मां ने कहा अखाड़ा बनने के बाद लोग हमें सम्मान के नजर से देखते हैं। सरकारों से कहना चाहते हैं कि मां का लाल कब तक शहीद होगा। पाकिस्तान को जबाब देना होगा। हमें भी मौका चाहिए, पाकिस्तान को वल् के नक्शे से मिटा देंगे। आखिर हम भी इंसान हैं, हमें भी दर्द होता है, जब हमारे जवानों की मौत होती है।
 

 

Related Articles

Back to top button