अन्तर्राष्ट्रीय

सिख बच्चे के इस मजाक पर हुई जेल

2015_12image_16_43_2491407211-ll
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
न्यूयार्क:अमरीका में एक सिख बच्चे को कक्षा में मजाक करना उस समय भारी पड़ गया जब उसे जेल की हवा खानी पड़ी । जानकारी के मुताबिक 12 साल के अरमान सिंह सराए को आतंकवादी बताते हुए स्कूल प्रशासन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने भी बिना कोई जांच किए मासूम को तीन दिनों तक जेल में रखा।इस घटना की जानकारी अरमान की कजिन गिन्नी हीर ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर दी । उस ने बताया कि क्लास में अरमान ने एक विद्यार्थी को कहा कि उस के पास बम है और वह पूरे स्कूल को उड़ा देगा । इस के बाद बिना किसी पूछताछ और जांच किए स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को बुला लिया ।पुलिस ने अरमान को तीन दिनों तक जेल में रखा, वह भी बिना किसी कारण लेकिन 15 दिसंबर को उसे रिहा कर दिया गया। इस घटना के बाद अरमान का परिवार डरा हुआ है । उन्होंने बताया कि अरमान परिवार का लाडला है और उसे जन्म से ही दिल की बीमारी है । तीन -चार महीने पहले ही उस का परिवार डल्लास, टेक्सास में आया था और नए स्कूल में उस का सफ़र आसान नहीं था कि इस घटना ने उसे ओर भी ज्यादा परेशान कर दिया है। अमरीका में स्कूलों में सिख बच्चों को परेशान किए जाने की कई घटनाएं सामने आती हैं लेकिन इस बार तो स्कूल प्रशासन और पुलिस ने तो सारी हदें ही पार कर दी बता दें इस से पहले भी टेक्सास में इस तरह की एक घटना में पुलिस ने मुस्लिम बच्चे अहमद मुहम्मद को हथकड़ियां लगा दीं थीं । अहमद ने स्कूली प्राजैकट के लिए एक डिजिटल घड़ी बनाई थी, जिस को बम समझ लिया गया था।

Related Articles

Back to top button