फीचर्डराष्ट्रीय

सेना प्रमुख की चेतावनी, सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ लिखने पर होगी सजा

सेना में खराब खाने को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद उठे विवाद के बाद नए सेना प्रमुख जनरल बिपिन सिंह रावत ने जवानों को चेताते हुए कहा है कि अगर कोई जवान भविष्य में अपनी शिकायतों को उचित तरीके से नहीं उठाता है तो उसे सजा भी दी जा सकती है।सेना दिवस पर रावत ने कहा, ‘जवानों की शिकायतों के समाधान के लिए एक उचित मंच की सुविधा है। अगर कोई जवान शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।’

38-rawat_5

सेना के जवान यज्ञ प्रताप सिंह के वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा कि जवानों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक तरीका है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए।यज्ञ प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि कैसे सेना के बड़े अधिकारी जवानों से अपना निजी काम करवाते हैं। सिंह ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जवानों के साथ किये जाने वाले बर्ताव के बारे में बताया था। हमने उनसे कहा था कि जवानों से सेना के अधिकारियों के जूते पॉलिश किये जाने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।’

सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने के बाद अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया। रविवार को सेना प्रमुख ने साफ कर दिया कि जवानों की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने वाले वीडियो से सीमा पर तैनात जवानों के मनोबल पर गलत असर पड़ता है।

Related Articles

Back to top button