टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

‘हमने 37 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार रोका’

narendra-modi-एजेंसी/ मोदी सरकार की दूसरी सालगिरह पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से मेगा शो ‘एक नई सुबह’ का आयोजन किया गया है. इंडिया गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधि‍त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो टूक शब्दों में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को तीखा हमला किया. उन्होंने एक ओर जहां अपनी सरकार को बेदाग बताया, वहीं यह भी कहा कि जिन्होंने पैसे खाए हैं, उन्हें मुश्किल तो होगी ही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नहीं लगे हैं. सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनी गई सरकार का समय-समय पर लेखा-जोखा होना चाहिए. दो साल पहले हमें एक जिम्मेदारी मिली थी, हमें देखना होगा कि हम कहां तक पहुंचे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में अब तक 37 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार रुका. यह जनता का पैसा है और ये सिर्फ दो साल के लिए नहीं है. ये हर साल बचेगा.

सरकार की दूसरी सालगिरह पर PM मोदी का संबोधन:

– जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. हम आगे बढ़ते रहेंगे.

– हम टीम इंडिया की संकल्पना की साथ चले हैं और चलते रहेंगे.

– लेकिन हम भरोसा दिलाते हैं उन्हें तकलीफ हो तो हो, हम विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे.

– खाने वालों को तकलीफ तो होगी ही.

– जिन लोगों ने पैसा खाया, उन्हें तो मुश्कि‍लें होंगी ही.

– संकल्प के साथ चलना है, जनता की अपेक्षा को पूरा करना है.

– हम अफसरशाही को खत्म करने के लिए हर संभव काम कर रहे हैं.

– संभव है इससे कुछ गड़बड़ी हो, एक दो लोग गलत आ जाएं लेकिन भ्रष्टाचार का जाल खत्म हुआ.

– भ्रष्टाचार रोकने के लिए वर्ग 3 और वर्ग 4 की नौकरी में इंटरव्यू को खत्म किया.

– नौकरी के लिए इंटरव्यू में भ्रष्टाचार का जाल फैला.

– युवा ये सोचने लगते हैं कि इंटरव्यू के लिए कोई जुगाड़ है क्या.

– लिखि‍त परीक्षा के बाद इंटरव्यू का कॉल अाता है तो ये चिंता नहीं होती कि क्या पूछा जाएगा.

– भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा कारण नौकरी है.

– हमने युवाओं को विकास से जोड़ने के लिए कई कदम उठाए.

– मैंने रेल मंत्री सुरेश जी से कहा कि एक दिन रेल में टिकट चेक न हो ऐसी भी व्यवस्था कीजिए.

– मुझे अपने देश की जनता पर पूरा भरोसा है.

– लोकतंत्र की पहली शर्त होती है शासक के दिल में अपनी जनता के प्रति विश्वास होना चाहिए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– आज बड़ी संख्या में किसान स्वाइल हेल्थ कार्ड के जरिए अपने खेत में रसायन का प्रयोग करने लगे हैं.

– इंसान को जिस प्रकार से टेस्ट के बाद दवा दी जाती है वैसे ही धरती मां के परीक्षण का काम सरकार ने उठाया है.

– हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की.

– हमें धरती मां को बचाना है.

– गरीबों की भलाई के लिए एक के बाद एक कदम उठाए.

– हमने एक साल में तीन करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया.

– एक पार्लियामेंट का मेंबर 25 गैस सब्स‍िडी कूपन रखकर गर्व महसूस करता था कि किसी को कनेक्शन देने का.

– हमने लक्ष्य किया है कि आगे 5 करोड़ गरीब परिवारों तक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे.

– मेरी अपील पर 1 करोड़ 13 लाख लोगों ने गैस सब्सि‍डी छोड़ी.

– चुनाव से पहले चर्चा गैस सिलि‍ंडर पर होती थी, इस पर वोट मांगे जाते थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– एलईडी बल्ब के कारण देश में 20 हजार मेगावाट बिजली की बचत.

– एलईडी बल्ब की कीमत घटकर 60-70 रुपये तक आई.

– मोदी ने भ्रष्टाचार बंद नहीं किया तो गाली नहीं खाएगा तो क्या खाएगा.

– अब तक 37 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार रुका. ये सिर्फ दो साल के लिए नहीं है. ये हर साल बचेगा.

– आधार योजना के तहत फर्जी केरोसिन लेने वालों का पत्ता कटा.

– फर्जी केरोसि‍न तेल लेने वालों के नाम सामने आए, अकेले एक राज्य से इस ओर कई सौ करोड़ रुपये बचा.

– फर्जी टीचर पर वेतन के लिए पैसे जाते थे.

– हमने अब तक एक करोड़ 62 लाख फर्जी राशन कार्ड का पता लगाया.

– डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम से भ्रष्टाचार खत्म हुआ.

– रसोई गैस में सब्सि‍डी देने से भ्रष्टाचार खत्म हुआ.

– अकेले रसोई गैस में इतने फर्जी नाम निकले कि करीब करीब 15 हजार करोड़ रुपया हमने बचा लिया. ये अापका पैसा है.

– जो बेटी पैदा ही नहीं हुई, सरकार की फाइलों में उसे विधवा बताकर पेंशन दे दिया गया.

– मैंने भ्रष्टाचार के खि‍लाफ एक के बाद एक कदम उठाकर इस मुद्दे को प्रमाणि‍क करने का काम किया.

– पुरानी सरकार से तुलना करेंगे तब समझ में आएगा कि हमने क्या किया और कितना किया.

– देश को भ्रष्टाचार ने दीमक की तरह भीतर से खोखला कर दिया.

– अाज देश के खजाने में जो पैसा है वह राज्यों को भी जा रहा है.

– आज सुप्रीम कोर्ट को भी कहना पड़ा, तब‍ जाकर समझ में आता है कि काम कितना बड़ा हुआ.

– आज कोयला खदानों की निलामी को लेकर पारदर्शि‍ता आई.

– पुरानी सरकार के कामकाज को खत्म कर मूल्यांकन करना सही नहीं.

– बिना कारण देश को निराशा के गर्त में ढकेलना दुर्भाग्यपूर्ण.

– पहले क्या होता था और अब क्या हो रहा इसमें तुलना जरूरी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पुरानी सरकार के संदर्भ में.

– देश में आज एक तरफ विकासवाद है तो दूसरी तरफ विरोधवाद.

– जनता दूध का दूध और पानी का पानी करेगी.

– बारीकी से जांच पड़ताल के बावजूद हमें नया उत्साह मिला.

– मैं आज यहां बड़े इत्मीनान के साथ खड़ा हूं.

– हमें समय-समय पर देखना चाहिए कि हम कहां तक पहुंचे हैं.

– केंद्र के हर काम को बारीकी से देखा जा रहा है.

– लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार का निरंतर लेखा-जोखा होना चाहिए.

अमिताभ बच्चन बोले- बेटी भी कर सकती है परिवार की रक्षा
कार्यक्रम ‘एक नई सुबह’ का संचालन फिल्म अभि‍नेता आर माधवन कर रहे हैं. इससे पहले महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभि‍यान की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बच्चियों को सुरक्षा देने और उन्हें सशक्त बनाने की इस अभि‍यान की जरूत है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सरकार के दो साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा आज भले ही दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों में है, लेकिन 2018 तक इसे 10 सबसे साफ नदियों में शामिल करने का लक्ष्य है.

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सड़क,परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से जयपुर और दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस हाईवे की शुरुआत की जाएगाी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

‘एक नई सुबह’ कार्यक्रम के जरिए सरकार के मंत्री जहां अपने कामकाज का हिसाब दे रहे हैं, वहीं फिल्मी हस्तियों से सजी इस शाम में गीत-संगीत का पुट भी जोड़ा गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शि‍रकत करेंगे. कार्यक्रम में अब तक केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, बाबुल सुप्रियो और राज्यवर्धन सिंह राठौर, रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रूडी, उमा भारती, नजमा हेपतुल्ला समेत कई दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं. वित्त मंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना को लागू किया है.

कार्यक्रम की प्रमुख झलकियां:

– हमारी संस्कृति में महिला सर्वोच्च: अमिताभ बच्चन

– महिलाओं को प्रोत्साहित करने से ही देश की तरक्की होगी: अमिताभ बच्चन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– बेटे-बेटी में भेदभाव नहीं किया जाए: अमिताभ बच्चन

– बेटी भी अपने परिवार की रक्षा कर सकती है: अमिताभ बच्चन

– डिजिटल इंडिया स्कीम देश की गरीब जनता के लिए हैः रविशंकर प्रसाद

– हम सारे पोस्टल को डिजिटलाइज कर रहे हैं: रविशंकर प्रसाद

– हम युवाओं को विकास की रफ्तार से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे हैं: फडणवीस

– अगर इस देश के युवाओं को कौशल से जोड़ा जाएगा तो देश का विकास तेजी से होगा: देवेंद्र फडणवीस

– हम गांव-देहात के युवाओं के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम चला रहे हैं:राजीव प्रताप रूडी

– दो साल में 2 लाख को जॉब दिया गया: वीके सिंह

– ग्रामीण इलाके में दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना शुरू हुई, जिसमें 3.5 लाख का कौशल विकास किया गया: वीके सिंह

– सरकार ने 20 लाख युवाओं का कौशल विकास किया है: विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह

– हमने बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्यक्रम शुरू कियाः स्मृति ईरानी

– नॉर्थ ईस्ट में अगले 5 साल के अंदर एक लाख करोड़ की लागत का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेंगेः गडकरी

– दिल्ली-कटरा, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस हाईवे की शुरुआत करेंगेः नितिन गडकरी

– सड़क,परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से कार्यक्रम से जुड़े.

– स्टैंड अप इंडिया, स्टार्टअप इंडिया देश के लिए युवाओं के लिए है: जितेंद्र सिंह

– नॉर्थ ईस्ट के लिए दो साल में सरकार ने ऐतिहासिक पहल की: जितेंद्र सिंह

– भारत में 1000 दिन के अंदर ही टोटल इलेक्ट्रिफिकेशन का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा: जितेंद्र सिंह

– दो वर्षों में हमारा ध्यान किसानों की उत्पादन लागत को कम करना रहा है: कृषि‍ मंत्री राधा मोहन सिंह

– हमने जन-धन योजना के तहत लोगों को सुरक्षा का कवच दिया है: वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा

– फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन गेटवे ऑफ इंडिया से ‘एक नई सुबह’ कार्यक्रम से जुड़ रही हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर ने प्रस्तुति दी.

– गंगा की सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं: उमा भारती

– गंगा दुनिया की 10 सबसे प्रदूषित नदियों में है, 2018 तक इसे 10 सबसे साफ नदियों में शामिल करेंगे: उमा भारती

– उमा भारती ने चौधरी वीरेंद्र सिंह से मांग की कि स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्कूलों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जाने चाहिए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

– मणिपुर खेलों में दूसरे और स्वच्छता में पहले नंबर पर है: चौधरी वीरेंद्र सिंह

– केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह और उमा भारती कार्यक्रम में पहुंचे. दोनों ने स्वच्छता अभियान पर चर्चा में हिस्सा लिया.

– हमने यह तय किया कि निर्भया फंड के खर्च का प्रावधान होना चाहिए: किरन रिजिजू

– गृह मंत्रालय और महिला विकास मंत्रालय में अच्छा तालमेल है: किरन रिजिजू

– पूर्वोत्तर में महिलाएं फ्रंट में रहती हैं, वे सामाजिक रूप से आगे रहती हैं: किरन रिजिजू

– हमने बच्चों की मदद के लिए कई शहरों में व्यवस्था बनाई है, बेघर बच्चे 1098 पर डायल कर मदद ले सकते हैं: मेनका गांधी

– हमने आंगनवाड़ी व्यवस्था को विकसित करने का फैसला कियाः मेनका गांधी

– केंद्रीय मेनका गांधी ने बच्चों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी.

– नाहिद आफरीन ने ‘दिल है छोटा सा’ गीत की प्रस्तुति दी.

– यह सोच होनी चाहिए कि बेटी बचाने में पूरी ताकत झोंक देनी चाहिए: अमिताभ बच्चन

– ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर संबोधित करते अमिताभ बच्चन

– बेटियों को विकास के समान अवसर प्रदान किए जाने चाहिए: अमिताभ बच्चन

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

– हम यह संकल्प करें कि तथाकथित अबला के अंदर वास करती सबला को फूलों की तरह खिलने का अवसर प्रदान करें: अमिताभ बच्चन

– अमिताभ बच्चन ने कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्राओं के सवालों का भी जवाब दिया.

– कोई ‘बिग बी’ नहीं होता, आपको अपने काम पर ध्यान देने और कठिन मेहनत करने की जरूरत है: अमिताभ बच्चन

Related Articles

Back to top button