सुबह तुलसी को पानी देने के समय बोले 2 अक्षर का ये मंत्र, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
तुलसी के पेड़ को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना जाता हैं और लोग तुलसी के पेड़ को अपने घर के आँगन में लगाते हैं| तुलसी के पेड़ को लेकर शास्त्रो में कहाँ गया हैं कि जिस घर के आँगन में तुलसी का पेड़ लगा होता हैं तो उस घर में नकारात्मक शक्तियाँ कभी वास नहीं करती हैं और उस घर के ऊपर किसी बुरी साया का असर नहीं होता हैं| इसलिए लोग अपने घर के आँगन में लगाते हैं| तुलसी के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता हैं इसलिए लोग इसकी पुजा भी करते हैं क्योंकि तुलसी के पेड़ को माँ की संज्ञा दी जाती हैं|
तुलसी के पेड़ को लेकर ऐसी मान्यता हैं कि जिस घर में तुलसी का पेड़ नहीं लगा होता हैं वहाँ कभी भी किसी प्रकार की सुख-समृद्धि देखने को नहीं मिलती हैं| इसलिए यदि आप अपने घर में सुख समृद्धि लाना चाहते हैं तो तुलसी का पौधा जरूर लगाए| तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल भगवान हनुमान जी की पुजा करने में किया जाता हैं| इसके अलावा तुलसी की पत्तियाँ औषधि गुणों से भरपूर होती हैं| यदि आपको खांसी आए या बुखार हो तो तुलसी के पत्ते के सेवन से यह दूर हो जाती हैं| ऐसे में तुलसी के पेड़ को लगाने से लेकर उसके रख-रखाव को लेकर कई बातें बताईं जाती हैं| यदि आपका कोई काम रुका हैं या फिर आपका धन किसी के पास फंसा पड़ा हुआ हैं तो और आप उसे पाना चाहते हैं तो तुलसी के पेड़ को सही तरीके से लगाएँ|
पेड़ को लगाने से पहले तुलड़ी के पेड़ की जड़ को गंगा में धूल ले या फिर गंगा जल से धूल ले और उसे साफ मिट्टी में अपने आँगन में लगा दे और नित्य स्नान करके पानी दे क्योंकि तुलसी के पेड़ को साफ-सफाई पसंद होती हैं| यदि आप बिना स्नान किए पानी देते हैं तो तुलसी का पेड़ सुख जाएगा| इसलिए इसके साफ-सफाई का खास ध्यान दे| जब आप तुलसी का पेड़ लगा ले तो इसकी प्रतिदिन सच्चे मन से पुजा करे| ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा हमेशा बनी रहेगी| दरअसल आज हम आपको तुलसी की पुजा करते समय एक मंत्र के बारे में बताने वाले हैं जिसका यदि आप जाप करते हैं तो आपके घर में पैसो की बारिश होगी और आपके घर में या जीवन में किसी प्रकार कि आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होगी|
जी हाँ तुलसी की पुजा करते समय आप ‘ॐ-ॐ’ मंत्र का जाप करते हैं तो आपको कभी भी आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होगी| आप इस मंत्र का जाप तुलसी के पेड़ को सुबह और शाम जल चढ़ाते समय बोले| आप देखेंगे कि इस मंत्र के जाप करने से कुछ ही दिनों में आपके जीवन से धन की समस्या दूर हो जाएगी और आपके जीवन में एक बार फिर से खुशियाँ दस्तक देंगी|
इसके अलावा यदि किसी को बुरी नजर लगी हुयी हैं तो उसे बिस्तर पर लेटा दे और सिर से लेकर पाँव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने मुट्ठी में ले और इससे उस व्यक्ति के ऊपर से 21 बार उतार ले और ऐसा करते समय आप ‘ॐ-ॐ’ मंत्र का जाप करें|