स्पोर्ट्स

हार्दिक पांड्या मॉडल लीशा राय को डेट कर रहे हैं?

एजेन्सी/  hardik-lisha-612-26-1458959491नई दिल्ली। टीम इंडिया के नये हॉट स्टार हैं हार्दिक पांड्या, जो कि बांग्लादेश से हुए मैच के बाद सुपर स्टार बन गये हैं। बांग्लादेश के साथ हुए मैच में कप्तान धोनी ने जिस भरोसे के साथ पांड्या को आखिरी ओवर दिया उस भरोसे पर पांड्या पूरी तरह से खरे उतरे और उन्होंने लगातार दो विकेट लेकर मैच का रूख ही बदल दिया।

लेकिन क्रिकेट के मैदान से भी बाहर पांड्या के लिए कुछ उस दिन हुआ, दरअसल कोलकाता की जानी-मानी मॉडल लीशा शर्मा ने इंस्ट्रागाम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो हार्दिक पांड्या के साथ खड़ी हैं। दोनों की फोटो देखकर कोई भी कह सकता है कि दोनों का रिश्ता फ्रेंडशिप से ज्यादा ही हैं। हार्दिक परफेक्ट डेट मटेरियल लीशा ने फोटो के साथ ही लिखा कि हार्दिक परफेक्ट डेट मटेरियल है।जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये खबर फैल गई की पांड्या इस कमसिन मॉडल के प्रेम की गिरफ्त में हैं। पांड्या के घरवालों ने अफेयर का किया खंडन हालांकि पांड्या के घरवालों ने इस बात से इंकार किया है और कहा कि लीशा का ये पब्लिसिटी स्टंट हैं और पांड्या, लीशा ही क्या, किसी भी लड़की के साथ इंगेज नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button