State News- राज्यदिल्ली

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मरीज, 6 लोगों की मौत; पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10.09% हुआ

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,060 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि महामारी से 6 की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,23,149 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,238 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,221 लोग कोरोना से उबरने के बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,91,536 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज पॉजिटिव रेट 10.09 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 5,375 हो गई हैं। होम आइसोलेशन में 4,095 मरीज और अस्पताल में 220 मरीज भर्ती है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 10,506 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 9,176 RT-PCR और 1,330 एंटीजन टेस्ट शामिल है।

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोविड अस्पतालों में आरक्षित 9,506 में से 9,265 बेड खाली हैं। वहीं, कोविड केयर सेंटर के 25 और कोविड हेल्थ सेंटर के 129 बेड खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 14,533 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। इनमें 856 पहली डोज, 2,334 दूसरी डोज और 11,343 बूस्टर डोज शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button