उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

12 जिलों की 69 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान आज

Lucknow : यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर आज मतदान होगा। तीसरे चरण में यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।इस फेज में जिन जिलों में मतदान है, उनके नाम हैं….कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर, फर्रखाबाद, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव।

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि 2.41 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरु हो जाएगा और शाम को पांच बजे तक चलेगा। टी.वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान सबसे ज्‍यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां पर 4,98,573 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। 

वहीं सबसे कम मतदाता सीसामऊ में हैं। सीसामऊ में 2, 72, 294 लाख लोग वोट डालेंगे। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि इस दौरान 16671 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। कुल मतदेय स्‍थलों की संख्‍या 25607 है। तीसरे चरण में कुल 826 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 106 महिला प्रत्‍याशी हैं। तीसरे चरण में कुल युवा मतदाताओं की संख्‍या 410117 हैं। तीसरे चरण के दौरान के दौरान 3123 डिजिटल और 1411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। इस दौरान 2200 मतदान केंद्रों पर वेब कॉस्टिंग होगी।
तीसरे चरण के मतदान को सही तरीके से कराने के लिए 4609 माइक्रो ऑब्‍जर्वर, 837 केंद्रीय बल, 9119 पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसके अलावा 3357 एसआई, 58025 होमगार्ड तैनात होंगे। इसके अलावा 1707 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट, 200 जोनल मजिस्‍ट्रेट ड्यूटी पर होंगे। वहीं कुल 1,18,883 कर्मचारियों को सही तरीके से मतदान करवाने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है।
तीसरे चरण के चुनाव में जिन बड़े उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद होगी उनमें लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव, जसवंतनगर लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी, सीट से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव, नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल, बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए बृजेश पाठक, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button