उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

200 को 2 करोड़ का चूना लगा कमेटी संचालक फरार

acr300-568bf315b95a1Rupeesगोविंदपुरी डबल स्टोरी निवासी एक कमेटी संचालक 200 लोगों के करीब दो करोड़ रुपये हड़पकर परिवार समेत भाग गया। पीड़ित लोगों ने आरोपी के मकान पर ताले लगा दिए हैं।

इस संबंध में बृहस्पतिवार को सामूहिक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। मोदी टायर में कार्यरत गोविंदपुरी डबल स्टोरी निवासी एक व्यक्ति अपने आवास से कमेटी का संचालन करता है।

वह पिछले पांच वर्ष से दर्जन भर कमेटियों का संचालन कर रहा था। संचालित कमेटियों में करीब 200 लोग जुड़े थे। एक जनवरी को मकान पर ताला लगाकर कमेटी संचालक परिवार समेत भाग गया।

बताया गया कि पिछले दो तीन माह से कमेटी से जुड़े लोग उस पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे। मकान पर ताला लगा देख कमेटी से जुड़े लोगों ने उसके मकान पर अपने-अपने ताले लगाने शुरू कर दिए हैं।

सुचेतापुरी निवासी और पालिका की ओर से संचालित वृद्धाश्रम के संचालक रूपचंद शर्मा ने बताया कि कमेटी संचालक पर छह कमेटियों के छह लाख रुपये जमा थे। कमेटियां पूरी होने पर उसने दिसंबर में भुगतान करने का वायदा किया था।

रूपचंद ने बताया मोदीपुरम निवासी पूरन सिंह चौहान के 14 लाख, अमित चौहान डबल स्टोरी 14 लाख, बब्बू त्यागी, प्रमोद कुमार और दीपक निवासी डबल स्टोरी के साढ़े 10 लाख, कपूर चंद के छह लाख, सुशील कुमार निवासी डबल स्टोरी के साढ़े चार लाख समेत 200 लोगों के करीब दो करोड़ रुपये लेकर संचालक भाग गया।

उन्होंने बताया कि कमेटी संचालक ने 50 हजार से सवा दो लाख की कमेटियों के कई ग्रुप बना रखे थे। रूपचंद शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पीड़ितों की एक बैठक हो चुकी है।

बृहस्पतिवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उधर, कोतवाली प्रभारी ब्रिजेश शर्मा का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं तहरीर मिली तो जांचकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button