सलवार सूट पहने पत्नी को उसने बैड में लिटाया, फिर जाग गया उसके अंदर का शैतान
एजेंसी/ पत्नी अकसर पति से किसी ना किसी चीज को लेकर मांग करती रहती है और कई बार अनबन के बाद पति मान भी जाता है. पर बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पत्नी की एक जिद ने पूरे घर को तबाह कर दिया है. बस पत्नी की जिद थी कि पड़ोस में रहने वाली महिलाओं की तरह वो भी सलवार सूट पहले लेकिन पति उसे मना करता रहता था. पर एक दिन पत्नी पति को बिना बताए सलवार सूट खरीदकर ले आई और उसके बाद…
पत्नी सलवार सूट खरीदकर लाई और रात में पति को पहनकर दिखाया. पति ने जैसे ही पत्नी को देखा तो उसने अपना आपा खो दिया और फिर….
ये घटना सिवान जिले के बडऱम पंचायत की है जहां भेजी साह टोले में संजय संजय शर्मा पत्नी रीता शर्मा और दो बेटों के साथ रहता था. रीता को पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को सलवार सूट पहना देख बहुत मन करता था कि वो भी ये पहने लेकिन संजय को ये पसंद नहीं था.
पति की नापसंद के चलते रीता मन मसोस कर रह जाती थी. पर एक दिन उसने चुपके से सलवार सूट खरीद लिया और पहन लिया.
इसके बाद संजय ने पास में रखी लाठी उठा लिया और ताबड़तोड़ पत्नी पर बरसा दी.
जब संजय का इससे भी मन नहीं भरा तो उसने घायल पत्नी को प्यार से बिस्तर पर लिटाया उसके जख्म साफ किए और इस गलती की माफी मांगने लगा, फिर दर्द से कराहती पत्नी को दवा में जहर मिलाकर प्यार से पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद उसने उसकी लाश को भी गायब कर दिया.
गोरखपुर की रहने वाली रीता की शादी 2007 में सिवान निवासी संजय के साथ हुई थी.