जीवनशैलीफीचर्ड

गर्मी स्पेशल नेल आर्ट

n1एजेंसी/ समर में गल्र्स अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग थ्री-डी नेलआर्ट ट्राई कर रही हैं. यह कालेज में एक नया ट्रेंड बना हुआ है. यह नेलआर्ट इन दिनों शादियों में भी काफी चलन में है. इस प्रकार के नेल आर्ट को कृत्रिम नाखूनों पर बनाया जाता है. 

nail-art-diy-cvr-1बाजार में थ्री डी एक्रिलिक्स के कई मोल्ड उपलब्ध हैं. इसके डिजाइन दिल, धनुष, फूल आदि पर फीमो केन्स, सूखे फूल, ग्लू से नॉन एक्रिलिक थ्रीडी नेल आर्ट बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको थ्रीडी डिजाइन बनाने के लिए कृत्रिम नाखून लेना होगा. इसके बाद इन सभी पर मोल्ड यानी सांचे के रूप में एक्रिलिक को लगाना चाहिए.

Aऐसा करने के बाद नकली नाखूनों को गोंद की मदद से अपने नाखूनों पर चिपका देना होगा. इन पर आप कैसा भी डिजाइन जैसे लीफ, फ्लावर्स, पर्ल, स्टार्स आदि कई तरह के डिजाइन को चुन सकते हैं. यह आपके नेल को एक शानदार लुक प्रदान करेंगे.

 
 

Related Articles

Back to top button