लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 614 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में पुलिस ने 4277 अवैध असलहे 71०2 कारतूस 1493.225 विस्फोटक और 351 देसी बम बरामद किए हैं। वहीं 614712 लाइसेंसी असलहों को जमा कराया गया है। इसके अलावा 1126 शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की गयी है। इसके अलावा 1295813 लोगों को सीआरपीसी की धाराओं के तहत पाबंद किया जा चुका है। 31266 एनबीडब्लू वारंट तामील किए गए हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 189 8945०5 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं।