राष्ट्रीय
आसाराम की आदतें वैसी ही, एक बार फिर नर्स से की अश्लील बातें
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/RDESController-2.jpg)
नई दिल्ली: यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहे आसाराम बापू की आदतें वैसी ही हैं। बता दें कि आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में आयुर्वेद से इलाज करान के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए दिल्ली एम्स में जांच का आदेश दिया था। अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली एम्स पहुंचे आसाराम ने नर्स से कुछ ऐसा कहा कि सभी को आश्चर्य हुआ। वह एक नर्स को देखकर बहक गया और कहा कि तुम ‘मक्खन’ हो।
![rdescontroller-2](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/RDESController-2.jpg)