अन्तर्राष्ट्रीय

CHINA में आतंकी हमला, दो की मौत

(140302) -- KUNMING, March 2, 2014 (Xinhua) -- Picture taken by mobile phone on March 1, 2014 shows luggage scattered inside the Kunming Railway Station in Kunming, capital of southwest China's Yunnan Province. Twenty-seven people were confirmed dead and 109 others injured Saturday in a railway station violent attack in southwest Chinese city of Kunming, authorities said.  (Xinhua/Lin Yiguang) (lmz) (Photo by Xinhua/Sipa USA)

BIJING: आतंकवाद के डीली PAKISTAN के साथ खड़े रहने वाले CHINA को मुंह की खानी पड़ी है। आतंकियों ने इस बार CHINA को भी नहीं छोड़ा।

चीन के दक्षिण पश्चिमी यून्नान प्रांत के एक जिले में आज आतंकी हमला हुआ। आतंकियों द्वारा किए गए  विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गये।  
सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने खबर दी है कि विस्फोट शाम करीब छह बजे हुआ जिसमें नजदीक के कई दुकानों और रिहायशी भवनों को नुकसान पहुंचा।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें बताया गया है कि पुलिस ने आतंकी हमलों की आशंका से इंकार किया है और विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 
 

Related Articles

Back to top button